श्रीनगर : आज मंगलवार को अलसुबह करीब 4.30 बजे श्रीनगर के BSF कैंप पर आत्मघाती आतंकी हमला होने की खबर है. यह हमला BSF की 182वीं बटालियन पर हुआ है. इस घटना में दो आतंकियों को मार गिराया गया है,जबकि इस हमले में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.
बताया जा रहा है कि गोगो हुमहमा इलाके में आतंकी जिस भवन में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर एक स्कूल को भी बंद किया गया है. वहीं आईजी कश्मीर के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि ये आतंकी किस संगठन से हैं. दो आतंकवादियों के बीएसएफ कैंप के प्रशासनिक ब्लॉक में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि दोनों ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है. धमाके जारी हैं. हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को इसलिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला होने की खुफिया जानकारी थी. हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के अफजल गुरू स्क्वॉड का हाथ होने की भी चर्चा है.
यह भी देखें
उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ करते चार आतंकी ढेर
BSF जवान ने शहादत से पहले आतंकी को किया घायल