वॉशिंगटन : भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचई समेत तीन अन्य एनआरआई को न्यूयॉर्क में होने वाले वार्षिक समारोह में सममानित किया जाएगा। 30 जून को कैमजी कॉरपोरेशन की ओर से सुंदर पिचई समेत तीन अन्य भारतीय अमेरिकी को ग्रेट अप्रवासी अवॉर्ड दिया जाएगा। इनके अलावा 42 अन्य इंडो-अमेरिकी को भी ग्रेट इममाइग्रेंटः द प्राइड ऑफ अमेरिका का टाइटल भी दिया जाएगा।
तीन अन्य लोगों में पीबीएस न्यूज चैनल के सीनियर जर्नलिस्ट हरि श्रीनिवासन, अमेरिकी कंपनी मैककिनसी के चेयरमैन विक्रम मल्होत्रा और नेशनल बुक क्रिटिक्स भारती मुखर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा। इससे जुड़े अवॉर्ड समारोह में 30 देशों के 42 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इन सभी अप्रवासियों के पूर्वज अलग-अलग देशों से थे, लेकिन इनका जन्म अमेरिका में हुआ। कैमजी कॉरपोरेशन के प्रेसीडेंट वरतन जोरजियन ने बताया कि अमेरिका में लाखों अप्रवासी रहते है। ये लोग अच्छे पदों पर रहते हुए बेहतर काम कर रहे है।