नई दिल्ली: देश के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा ने देश के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अरोड़ा को ओपी रावत की जगह मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं बता दें कि ओपी रावत शनिवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए थे।
मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का साथ नहीं दे पाए जातिगत समीकरण
इसके साथ ही बता दें कि सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। यहां बता दें कि देश भर के विभिन्न वरिष्ठ पदों पर आसीन रहने के बावजूद वह कभी अपनी जड़ों को नहीं भूले। वहीं होशियारपुर में जन्मे और पले बढ़े अरोड़ा के पिता नसीब चंद अरोड़ा जालंधर में भारतीय रेलवे में अकाउंट्स अधिकारी थे और उनकी माता पुष्पलता होशियारपुर के डीएवी कॉलेज में इंग्लिश की प्रोफेसर थीं।
आईओसी ने शुरू की नई योजना, मात्र पहचान पत्र दिखाओ और गैस सिलेंडर ले जाओ
गौरतलब है कि अरोड़ा ने अपनी स्कूलिंग होशियारपुर के विद्या मंदिर स्कूल और दयानंद मॉडल स्कूल से की और उसके बाद डीएवी से प्रेप पास की। इसके बाद सुनील अरोड़ा ने डीएवी कॉलेज होशियारपुर से अपनी ग्रेजुएशन की। अरोड़ा के अध्यापक और करीब 25 साल तक उनकी माता पुष्पलता के सहयोगी रहे डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डीएल आनंद ने बताया कि अरोड़ा का परिवार होशियारपुर के प्रेमगढ़ इलाके के एक मकान में रहा करता था।
खबरें और भी
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा- नोटबंदी से पहले देश के पास हथियार खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे
धन संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार पहुंची साईं बाबा के द्वार, मिले 500 करोड़ रुपए
तृणमूल सांसद ने भेजा लीगल नोटिस, कैलाश ने कहा चोरों की धमकी से नहीं डरता