हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 6 मैचों के वनडे सीरीज के पांचवे मुकाबले में कप्तान कोहली ने वह कारनामा कर दिखाया था, जो उनसे पहले धोनी, गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ भी नहीं कर सके थे. कप्तान कोहली ने भारतीय टीम को 26 साल में किसी भी प्रकार के फॉर्मेट में पहली सीरीज जीत दिलाई हैं. इस पर कप्तान कोहली समेत पूरी टीम को हर ओर से बढ़ाई सन्देश और शुभकामनाएं मिल रही हैं.
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस ऐतिहासिक जीत की वजह को साफ़ किया हैं. गावस्कर ने भारतीय टीम द्वारा रचे जा रहे नए इतिहास की वजह बताई हैं. सुनील ने कहा कि, हर मैच में भारत के शीर्ष बल्लेबाजों ने कम से कम 30 ओवर खेले और शीर्ष-3 में से किसी न किसी ने सिर्फ सेंचुरियन को छोड़कर हर मैच में शतक जमाया. वहीं, कलाई के दोनों स्पिनरों की गेंदबाजी शानार गेंदबाजी भी इसके एक वजह रही. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चकमा दे दिया, जिन्हें पांच मैचों के बाद भी यह समझ नहीं आ रहा है कि गेंद कहां टर्न करेगी.
पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि,भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर सच में काफी मजा आया और इसमें कोई शक नहीं है कि वे आखिरी वनडे भी जीत सकते हैं, लेकिन 5-1 के स्कोर के लिए उन्हें बारिश और डकवर्थ लुईस से भी जीतना होगा.
अफ्रीका रवाना हुए रैना को पाकिस्तानी गेंदबाज ने भेजा ऐसा मैसेज