नई दिल्ली. अपनी ही शिष्या से बलात्कार करने के मामले में पिछले कई दिनों से क़ानूनी सिकंजे में फसे दाती महाराज ने कुछ दिनों पहले ही इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी दाती महाराज को एक बड़ा झटका लगा है.
भारत-आॅस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच पहला टी-20 मैच आज
दरअसल देश की सर्वोच्च अदालत ने आज दाती महाराज की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में दखलंदाजी करने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय ने उन्हें इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 अक्टूबर को पीड़िता की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दाती महाराज के इस मामले की जाँच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से लेकर सीबीआई को सौंप दी थी.
शादी के कार्ड पर दीपिका का ही नाम लिखा गलत, सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल
इसके बाद दाती महाराज ने दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उल्लेखनीय है कि दाती महाराज के इस कथित बलात्कार की पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुरी बेरी थाने की पुलिस ने इसी साल 7 जून को दाती महाराज और उसके तीन भाइयों अशोक, अर्जुन और अनिल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था.
ख़बरें और भी
सबरीमाला मंदिर विवाद फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका पर होगा फैसला
आपके कहने पर अपने कपड़े उतार देगी कोई भी स्त्री, करना होगा यह उपाय
अब ये मशहूर डिजाइनर प्रियंका की शादी के लहंगे में लगाएगा चार चाँद
घर में बनाइये कटहल के टेस्टी कबाब