"पद्मावती" फिल्म का विवाद अब केवल राजपूत समाज का ही नहीं रह गया हैं | अब फिल्म और इससे जुड़े विवाद से नेता खुद को सुर्खियों में लाने का प्रयास कर रहे हैं | एक और जहा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में नही दिखाने का फैसला, वहां की सरकार के मुख्यमंत्रियों ने कर लिया हैं तो वही दूसरी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में संजय लीला भंसाली की फिल्म के प्रदर्शन को हरी झंडी दी हैं | उन्होंने कहा बंगाल में ये फिल्म दिखाई जाएगी | उनके इसी निर्णय से दुसरे दलों के नेता राजनैतिक लाभ कमाने में लग गये हैं | हाल ही में पद्मावती फिल्म के लिए ममता बेनर्जी के समर्थन पर, हरियाणा के बीजेपी नेता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं |
फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी को चेताया कि वे रामायण को ना भूले | जो महिलाये राक्षसी प्रवृत्ति की होती हैं वो शूर्पणखा के सामान होती हैं और उसका क्या हश्र हुआ था, इस बात को ममता बनर्जी याद रखे |
गौरतलब हैं कि ममता बनर्जी ने पद्मावती फिल्म का समर्थन करते हुए कहा था कि ये फिल्म बंगाल में दिखाई जाएगी, साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के भी बंगाल आने पर स्वागत की बात कही थी | इसी का विरोध करते हुए बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने उन पर जवाबी हमला किया हैं |