नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप लगाया, अमित शाह का बेटा 34 करोड़ की कम्पनी का मालिक है जिसकी सम्पत्ति को एक वेबसाइट द्वारा तीन साल में 16 हजार गुना बढ़ना बताया है, जिसके आधार पर कांग्रेस ने अमित शाह से इस्तीफे और पुरे मामले की जांच की मांग की है.
सुशील मोदी ने सोमवार को आमित शाह के बेटे जय शाह का बचाव करते हुआ बयान जारी किया है कि, ''भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष की छवि को खराब करने के लिए वेबसाइड ने शरारत पूर्ण तरीके से अमित शाह के नाम को उछाला है ,जिसमें अमित शाह के बेटे की सम्पत्ति कई हजार गुना बढ़ने की बात कही गई है, इस वेबसाइट में कम्पनी की सम्पत्ति को तीन साल में 16 हजार गुना होने की बात कही'', जिसके बाद सुशील मोदी ने बताया की जय शाह की कम्पनी पर झूठा, बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाया जा रहा है. इस आरोप पर उस वेबसाइट पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा और क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी, सुशील मोदी के अनुसार जय शाह का कारोबार पूरी तरह वैध और पारदर्शी है, जय शाह ने कारोबार के लिए बैंक से ऋण लिया है जिसके लिए उन्होंने अपनी पारिवारिक सम्पत्ति को बैंक के पास गिरवी रखा है, जय शाह द्वारा समय पर ब्याज भी चेक द्वारा लौटाया जाता है, कम्पनी व्यवसाय वाणिज्य और क़ानूनी मापदंडो पर पूरी तरह से वैध है, किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं गया है,सबकुछ क़ानूनी तौर पर सही है.
सुशील मोदी ने कहा कि, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व बेबुनियाद और चरित्रहनन करने वाले आरोप लगाकर अपने गुनाहो से पीछा छुड़ाना चाहती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता 5 हजार करोड़ के फर्जीवाडे में जमानत पर है, उसे इस तरह के झूठे आरोप नहीं लगाना चाहिए, कांग्रेस को बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाने से पहले पूरी जानकारी जुटाना चाहिए, न्यायमूर्ति ढींगड़ा की रिपोर्ट में राबर्ट वाड्रा पर भूमि घोटाले का पर्दाफाश हो चूका है .
बता दे कांग्रेस ने एक वेबसाइट की मनगढ़त खबरों के आधार पर अमित शाह पर आरोप लगाए थे जिसका बचाव करते हुआ बिहार के सुशील मोदी ने अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी को वैध बताया और आरोपों को झूठा बताया साथ ही वेबसाइट पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही.
अमेरिका के टैक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस कैंपस में फायरिंग
प्रेमिका की याद में कछुए ने 10 km की दूरी 24 घंटे में तय की
कैलिफोर्निया में वाइन बनाने वाले एरिया में लगी आग