मोदी नहीं, सुषमा लेंगी UNGA में हिस्सा

मोदी नहीं, सुषमा लेंगी UNGA में हिस्सा
Share:

नई दिल्ली : सितंबर माह के दौरान संयुक्त राष्ट्र में होने वाले वार्षिक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा यूएनजीए के सत्र में पीएम मोदी के स्थान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हिस्सा लेंगी। यह जानकारी हाल ही में जारी अस्थाई एजेंडे में दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व में मोदी द्वारा हिस्सा लेने की बात सामने आई थी, लेकिन अब भारतीय प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व सुषमा करेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र में आम बहस 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी और इसी में सुषमा स्वराज वार्षिक उच्च स्तरीय चर्चा को संबोधित करेगी। पहली अस्थाई एजेंडे में यह जानकारी दी गई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी सत्र में हिस्सा लेंगे, लेकिन बाद में नवाज के हिस्सा न लेने की जानकारी सामने आई है।

बताया गया है कि भारत सरकार ने सत्र में हिस्सा लेने की तैयारियां शुरू करने के आदेश विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को दे दिये है। आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार वर्ष 2014 के दौरान महासभा में हिस्सा लेकर संबोधित किया था। वे हिन्दी में बोले थे तथा विश्व के सभी देशों से योग दिवस मनाने का भी आह्वान मोदी ने उसी दौरान किया था।

राजनाथ को पाक में देखकर तिलमिलाया हाफिज !

UN में गूंजेगा ए आर रहमान का 'जय हो'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -