मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी मिडलवेट स्पोर्ट नेक्ड मोटरसाइकिल सुजुकी GSX-S750 को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था. अब खबर लगी है कि कंपनी इसे इस महीने के अंत तक या फिर मई 2018 के शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है. अगर इंजन की बात करें तो सुजुकी GSX-S750 में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 110PS की पावर और 81Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं. इसके इंजन को भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किया जायगा.
सुजुकी GSX-S750 भारत में ही असेंबल्ड होगी. इसकी लगभग कीमत 8 लाख रूपये से कम रहने की उम्मीद की जा रही है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस सुजकी GSX-S750 में एबीएस की सुविधा मिलेगी. अब चूंकि यह एक स्पोर्टी रेसिंग बाइक है तो इसमें मोनोशॉक दिया गया है.
भारत में नई GSX-S750 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से होगा, ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल S में 765CC का लक्विड-कूल्ड, 12 वेल्व, DOHC, इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन लगा है. यह इंजन 11,250rpm पर 111bhp की पावर और 10,421rpm पर 73Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 8.50 लाख रुपये दिल्ली में रखी है.
जल्द लांच होगी सुजुकी की नईस्पोर्ट्स बाइक वी-स्ट्रॉम
फोर्ड मस्टंग कार की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
मर्सिडीज AMG E63 S का लुक है जरा हटके