नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यहाँ एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. साथ ही बीजेपी नेताओ ने एलजी के पास पहुच महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
जिसमे बीजेपी नेताओ ने कहा है की, स्वाति मालीवाल द्वारा अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया है. उनके द्वारा आयोग के नियमो को ताक पर रखते हुए अपने नजदीकी और 'आप' कार्यकर्ताओ को नौकरी देने का आरोप है. इस भारतीय के लिए आयोग द्वारा किसी भी तरह का विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया गया था.
इससे पहले सोमवार को एंटी कॉरप्शन की टीम ने ओह की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से घंटो पूछताछ की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद स्वाति मालीवाल को पद से बर्खास्त करने की मांग तेज़ हो गयी है.
स्वाति मालीवाल: 'कोई एक रूपए का भ्रष्टाचार साबित करे तो छोड़ दूंगी ज़िन्दगी'