गूगल ने अपने पिक्सल और नेक्सस डिवाइस को ओरियो 8.1 अपडेट दिया था. इस अपडेट के बाद यूजर को डिवाइस में स्वाइप की समस्या शुरू हो गई है. इस समस्या की जानकारी गूगल तक पहुंचते ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है. गूगल इस समस्या को एक माइनर अपडेट के द्वारा ही हल करेगा.
गूगल के फोरम कम्युनिटी मेनेजर ओर्रिन ने प्रोडक्ट फोरम पेज पर एक पोस्ट डाली है जिसमे लिखा है कि हम स्वाइप में आने वाली परेशानी की जांच कर रहे है और जल्दी इस समस्या को हल किया जाएगा. अभी कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि समस्या का हल करने के लिए माइनर अपडेट कब तक आएगा.
यह हो रही समस्या
नोटिफिकेशन पैनल स्वायिपिंग,कॉल आंसर स्वयिपिंग,लॉक स्क्रीन स्वयिपिंग जैसे फंक्शन को इस्तेमाल करने पर समस्या हो रह है. गूगल ने अभी अभी पिक्सल और पिक्सल 2 के लिए सिक्यूरिटी पैच जारी किया है. इस अपडेट के बाद ही यूजर्स को समस्या शुरू होने लग गई थी. इसे अपडेट करने के बाद फ़ोन की स्पीड धीरे धीरे कम हो गई है.
गूगल डूडल ने फीयरलेस नादिया को दी उनके 110 वे जन्मदिन पर श्रद्धांजलि
गूगल ने अमेज़न के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
बुजुर्ग महिला की ये बातें सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी