करियर बनाने के लिए आपको किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना होता है.तो उस वक्त आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें.क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है.जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.
कॉलेज का नाम: सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे
कॉलेज का विवरण -सिम्बायोसिस सोसायटी की सबसे तेजी से बढ़ती शाखा सिमबायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (एससीएसी) की स्थापना 1983 में हुई. सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड संस्था है.
पता- सेनापति बापट रोड, पुणें-411004, महाराष्ट्र, भारत
ईमेल- [email protected]
वेबसाइट- http://symbiosiscollege.edu.in/
यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं-
लाइब्रेरी,लैबोरेटरी ,क्लास रूम ,स्पोर्टस ,कैंटीन ,प्लेसमेंट सेल
सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है-
बैचलर ऑफ कॉमर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स
मास्टर ऑफ कॉमर्स
क्या आप भी संस्कृत से एम. ए.करना चाहते है ?
करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल
करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान