दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क ने निकट हमला हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. इससे पहले कुछ ही घंटों पहले सीरियाई राजधानी के निकट रूस और सीरियाई सेना ने हवाई बमबारी की थी, जिसमें 47 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों में सीरिया में करीब 90 लोग मारे जा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी रायटर्स से बात करते वक्त सिविल डिफेंस रेस्क्यू के प्रमुख सिराज मोहम्मद ने कहा कि इस क्षेत्र में आज के दौर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. मोहम्मद ने कहा, 'इस वक्त हम लोग मलबों में फंसे हुए है, वॉरप्लेन लोगों के घरों के निशाना बना रहे हैं.'
सीरिया ऑब्सरवेटरी के मुताबिक, पिछले छह सप्ताह में एक दिन में मारे गए लोगों की यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. इस रिपोर्ट ने कहा कि अभी मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. दमिश्क में रूस ने भारी हवाई बमबारी कर कई मासूम लोगों को मौत के घाट के उतार दिया था.