T-20 : भारत ने रचा दोहरा इतिहास, अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

T-20 : भारत ने रचा दोहरा इतिहास, अफ्रीका को दी करारी शिकस्त
Share:

आज केपटाउन में कुछ ही समय के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. वहीं, इससे पहले आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमे भारत ने 54 रन से जीत दर्ज करते हुए अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त दी. भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर अफ्रीकी जमीं पर दोहरा इतिहास रच दिया. 

भारत इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुका हैं. ऐसे में अब भारत ने टी-20 में अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त देकर दोहरा इतिहास रच दिया हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 4 विकेट खोकर 166 रन का मजबूत स्कोर मेजबान टीम के सामने खड़ा किया. भारत की ओर से पूर्व कप्तान मिताली राज ने 62 और जेमिमाह रॉड्रिगुएस ने 44 रन की शानदार पारी खेली. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान अफ्रीकी टीम पूरे 20 ओवर भी ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर सकी. और वह भारत के सामने 18 ओवर में 112 रन पर ही घुटने तक बैठी. भारत की ओर से उसके गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया. शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पूनम यादव के खाते में एक विकेट आया. भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत ने अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में ही जीत दर्ज की हो.

तीसरा टी-20 : आज एक साथ 3 अर्द्धशतक जड़ सकते है धोनी

केपटाउन टी-20 : 'करो या मरो' मुकाबले में आज भिड़ेंगे भारत-अफ्रीका

T-20 : आज केपटाउन में फिर टूटेगा करोड़ों भारतीयों का सपना, यह है वजह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -