रिलायंस जियो के खिलाफ अब एक और टेलीकॉम कंपनी की शिकायत की खबरों को सुना जा रहा है, अदालत में एक मामला पेंडिंग है, टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट अपीलेट TDSAT ने ट्राई से जियो के फ्री प्रमोशनल मैसेज की दुबारा जाँच करने को कहा है वेसे जियो के ऑफर्स पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है,
TDSAT ने TRAI को आदेश दिए है कि 2 हफ़्तों के अंदर इनके प्रमोशनल ऑफर्स की जाँच कि रिपोर्ट दे, ट्राइब्यूनल ने बताया की अभी तक जियो के प्रमोशनल ऑफर्स पर कोई रोक नहीं लगायी है,CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्राइब्यूनल ने कहा है कि हैप्पी नई ईयर ऑफर 31 मार्च तक जारी रहेगा, ट्राई ने भी इस ऑफर की दुबारा जाँच के लिए कहा है, जिओ की फ्री सर्विस को ट्राई ने हरी झंडी दिखाई, एयरटेल ने ट्राई के इस उर्फ पर रोक लगाने को कहा, वही तद्सत ने सभी पक्षो की दलीले सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है, इन पक्ष में एयरटेल,ट्राई,आईडिया और रिलायंस जिओ भी शामिल है,
जिओ का हैप्पी नई ईयर ऑफर 31 मार्च तक रहेगा, बाद में प्राइम जिओ की शुरुआत हो जाएगी, देखने वाली बाद यह रहेगी कि, TDSAT के नोटिस पर TRAI का क्या जवाब आएगा?
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
जियो को कड़ी टक्कर देने आ गया BSNL का 2GB प्रतिदिन हाईस्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
BSNL दे रही है 156 रुपये में 7GB डाटा के साथ अन्य प्लान्स पर भारी छूट
Big Offer: यह कंपनी दे रही है 6 रूपये में 1GB 4G इन्टरनेट डाटा
AirTel पर आप पा सकते है 30GB डाटा, बिलकुल मुफ्त