कोलकाता : रोज वैली चिटफंड घोटाले के आरोपी टीएमसी सांसद तापस पाॅल को तीन दिनों के लिये सीबीआई रिमांड पर सौंपा गया है। शुक्रवार को सीबीआई ने पाॅल की गिरफ्तारी करते हुये कोर्ट में पेश किया था, इसके बाद उन्हें तीन दिनों के लिये सीबीआई रिमांड पर सौंपने के आदेश दिये गये।
बताया गया है कि गिरफ्तारी के पहले सीबीआई ने उनसे सवाल जवाब किये थे लेकिन वे सीबीआई अधिकारियों को संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके थे लेकिन इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सीबीआई पूछताछ के लिये तापस को भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने घोटाले मामले में 27 दिसंबर के दिन ही सम्मन जारी किया था। बताया जाता है कि सीबीआई तापस पाॅल के अलावा भी उन लोगों की जांच कर रही हैए जो चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों में शामिल है।