काबुल। तालिबान के आतंकी दिनों दिन अफगानिस्तान और आस-पास के देशों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे है। अभी हाल ही में तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की सीमा में घुस कर उसके सैन्य कैम्पों पर कब्जा भी कर लिया है। इस दौरान आतंकियों और अफ़ग़ान सैनिको के बीच हुई मुठभेड़ में 14 सैनिकों की मौत हो गयी है।
जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में एक जवान शहीद, हमला कर फरार हुए आतंकी
इसके साथ ही दर्जनों सैनिकों को बंधक बनाए जाने की भी ख़बरें सामने आ रही है। उत्तरी अफगानिस्तान के सेना प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई के मुताबिक अशांत फरयाब प्रांत के घोरमाच जिले में आतंकियों और सैनिकों के बीच कई दिनों तक चले भीषण संषर्घ चला था। इस संघर्ष में 14 सैनिकों की मौत के बाद आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर कब्जा कर लिया।
जम्मू कश्मीर: बड़गाम जिले में रहस्यमयी धमाका, तीन व्यक्ति घायल
रेजाई ने विदेशी मीडिया को बताया, ‘यह दुखद है कि शिविर पर दुश्मन का कब्जा हो गया। कुछ सैनिक मारे गए, कुछ बंधक बना लिए गए जबकि कुछ पास की पहाड़ियों में भाग गए।’ गौरतलब है कि रविवार को जब शिविर पर पहला हमला हुआ तब यहां 100 सैनिक थे जिनमे से 14 सैनिक मारे गए हैं जबकि करीब 40 अन्य को बंधक बना लिया गया है।
ख़बरें और भी
भारत में आतंकी हमलों की तैयारी कर रहा अल कायदा : यूएन रिपोर्ट
आतंकवादी निरोधी दस्ते ने दो जगह मारे छापे, भारी मात्रा में असला बरामद
खालिस्तान मुद्दा: एमएस बिट्टा का मुंहतोड़ बयान, नहीं बनने देंगे खालिस्तान