टाटा मोटर्स वैसे तो पहले से ही अपनी गाड़ीयों के लिए काफी जानी जाती हैं लेकिन टाटा अब मोटर्स सेक्टर में एक और नया वेन्चर्स लाने जा रहा हैं। टाटा ने यह नया वेंचर्स 'जेटी स्पेशल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड' के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेंचर के लिए जाएम ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड से हाथ मिलाया है। टाटा ज्वॉइंट वेंचर के तहत स्पेशल परफॉरमेंस व्हीकल बनाएगी जो नई तकनीक पर आधारित होंगे।
क्या हैं योजना-
· इस करार के तहत टाटा मोटर्स और जाएम ऑटोमोटिव संयुक्त रूप से पैसेंजर कार की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने और कार के डिजाइन पर काम करेंगे।
·इस वेंचर की लॉन्चिंग के दौरान टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गेंटर बुट्सचेक ने कहा कि हमें जाएम समूह के साथ पार्टनरशिप की खुशी है।
· यह भागेदारी लंबे समय तक चलेगी जिसके तहत दोनों कंपनियां बेहतर पैसेंजर वाहनों का निर्माण करेंगी।
क्या कहना हैं जाएम ऑटोमोटिव का-
वहीं जाएम ऑटोमोटिव के कार्यकारी निदेशक जे आनंद का कहना है कि हम इन ज्वॉइंट वेंचर को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम जल्द ही विश्वस्तर के वाहनों को बाजार में उतारेंगे। हम ऐसी कारों का निर्माण करेंगे जो ग्राहको को आकर्षित करेंगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर मे एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
Maruti Suzuki Ciaz का हुआ प्रीमियम
जानिए RX450h hybrid लग्जरी कार की खासियत