भारतीय सेना का नया सिपाही बनी टाटा सफारी स्टॉर्म

भारतीय सेना का नया सिपाही बनी टाटा सफारी स्टॉर्म
Share:

नई दिल्ली: टाटा सफारी स्टॉर्म ने भारतीय सेना में मौजूद मारुति जिप्सी को रिप्लेस किया था और करीब एक साल पहले टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना को टाटा सफारी स्टॉर्म की 3,192 यूनिट्स की सप्लाई की थी. अब भारतीय सेना को सफारी स्टॉर्म में 800kg भार क्षमता के साथ एयर कंडीशनिंग भी मिल रही है. सामने आई कुछ तस्वीरों में सेना में मौजूद सफारी स्टॉर्म में मैटे ग्रीन पेंटजॉब शामिल किया गया है. यह तस्वीरें फेसबुक पर एक ग्रुप द्वारा साझा की गई हैं. इंडियन आर्मी के इस नए साथी की खूबियां- 


-टाटा सफारी स्टॉर्म के आर्मी वर्जन में स्टैंडर्ड सिविलियन मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव किए गए हैं
-सबसे पहले इसमें मैटे पेंटजॉब को बदला गया ताकि रिफ्लेक्शन से बचा जा सके
-इसके अलावा फ्रंट में ब्लैक आउट लैंप्स और रियर बंपर में प्रोजेक्ट्स हॉरिजॉन्टल लाइट बीम दी गई है, सैन्य वाहनों के लिए अनिवार्य भी है, ताकि रात में ड्राइविंग करते समय दुश्मन की आंखों से छुपा जा सके
-इसे यूद्ध के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं
-दूसरे बदलावों में डी-क्रोम्ड लुक शामिल किया गया है, जिसमें कार के ग्रिल, एग्जॉस्ट टिप्स आदि पर क्रोम बिट्स मौजूद हैं
- इन्हें भी ब्लैक्ड आउट या फिर मौजूदा मैटे ग्रीन पेंट से स्प्रे किया गया है
-पीछे की तरफ बड़ा हुक दिया गया है और इसके बॉनट पर रेडियो एंटीना दिया गया है
-टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना के लिए कुछ छोटे मैकेनिक बदलाव भी किए हैं
-इसमें अंडरबॉडी प्रोटेक्शन और बीफियर सस्पेंशन भी शामिल हैं
- इसमें 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गाय है जो मौजूदा सफारी स्टॉर्म में दिया गया है
-यह इंजन 154bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है
-फोर व्हील ड्राइव फीचर से लैस यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है
-सेना के बेड़े में पहले से शामिल ये वाहन अब अपने नए रूप में भी सैनिकों की सेवा को तैयार है.   

 

सुजुकी ने लांच किया स्पोर्ट्सबाइक का लिमिटेड एडिशन

होंडा की ग्रेजिया स्कूटर की पांच महीने में बिकी एक लाख से ज्यादा यूनिट

अप्रैल में कारों की खरीद पर मिल रहे है ये ऑफर्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -