टाटा ने नए फीचर्स के साथ पेश की हेक्सा

टाटा ने नए फीचर्स के साथ पेश की हेक्सा
Share:

टाटा मोटर्स ने अपनी डाउनटाउन अर्बन एडिशन कार हेक्सा को भारत में पेश कर दिया है. ये कार डाउनटाउन दो पैकेजेज, ऐब्सोल्यूट और इंडलजेंस में उपलब्ध होगी. हेक्सा की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12.18 लाख रुपये है. एक बयान जारी करते हुए टाटा मोटर्स ने बताया कि, 'हेक्सा का डाउनटाउन एडिशन इस एसयूवी का लग्जूरिअस साइड है. टाटा हेक्सा के रेग्युलर मॉडल की कीमत 11.72 लाख रुपये से शुरु होकर 17.07 लाख रुपये तक जाती है'

Tata Hexa Downtown एडिशन में 15 नये फीचर्स ऐड किये गए है जो कि हेक्सा के रेग्युलर मॉडल में मौजूद नहीं हैं. इस कार में नये लेदर सीट कवर्स और क्रोम सूट पैक इसे धांसू लुक दे रहे है. हेक्सा के इस नये मॉडल में फ्रंट, साइड और विंग मिरर्स पर क्रोम का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. टाटा hexa एसयूवी में आपके आराम का भी पूरा ख़याल रखा गया है.

Hexa Downtown में वायरलेस फोन चार्जिंग और 10.1 इंच का रियर सीट इंटरटेनमेंट यूनिट जैसे ख़ास फीचर्स भी दिए गए हैं. इन फीचर्स में एसयूडी यानी हेड्स अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और नये 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए है. बताते चलें कि, हेक्सा अपने फीचर्स को लेकर कार काफी फेमस एसयूवी थी लेकिन अब कुछ नये फीचर्स जुड़ जाने के बाद ये कार और ज्यादा शानदार हो गयी है. टाटा की नई Hexa Downtown लिमिटेड नंबर्स में उपलब्ध होगी.

एस.बी.आई. ने होम और ऑटो लोन पर ब्याज घटाया

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई 20% की तेजी

हौंडा सिटी और सियाज़ को पछाड़ इस कार ने मारी बाजी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -