पेट्रोल पर टैक्स लगाने का, सरकार का फैसला सही - केजे अल्फोंस

पेट्रोल पर  टैक्स लगाने का, सरकार का फैसला सही  -  केजे अल्फोंस
Share:

नई दिल्ली : पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से परेशान वाहन चालकों की परेशानियों से परे, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने सरकार के फैसले को उचित बताते हुए कहा कि सरकार ने यह फैसला सोच समझ कर लिया है.  पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाला रुपया गरीबों के कल्याण में खर्च किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सरकार के फैसले की पैरवी करते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने उल्टा सवाल किया कि जिसके पास कार और बाइक है, वही  तो पेट्रोल और डीजल खरीदता है, वह भूख से नहीं मर रहा. जो लोग पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं उन्हें टैक्स देना ही पड़ेगा. अपनी बात को ज़ोर देते हुए मंत्री ने कहा हमने इसलिए  टैक्स लगाया है, ताकि देश के गरीबों को बेहतर जीवन मिल सकें. उन्हें शौचालय और आवास की सुविधा मिल सके.

बता दें कि इस मौके पर अल्फोंस ने यह भी कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों से जो भी पैसा एकत्रित हो रहा है, उसे हमारे प्रधानमंत्री या मंत्री चुरा नहीं रहे हैं. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यूपीए के कार्यकाल में जो भी पैसा सरकार को मिला, मंत्रियों ने खा लिया, चुरा लिया. यूपीए के मंत्रियों और उनकी पार्टी के सदस्यों ने देश को तहस नहस कर दिया. उन्होंने फिर कहा कि सरकार की नीतियां बिल्कुल सरल और स्पष्ट हैं. ये सरकार गरीबों के लिए हैं.

यह भी देखें

पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी

पेट्रोल भरवाते समय रखें ध्यान इन बातों का

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -