श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले मैच के लिए भारतीय टीम आज कोलकाता पहुंच गयी है. टीम इंडिया के आठ सदस्य रविवार को अलग-अलग समूह में कोलकाता पहुंचे. जबकि कप्तान विराट कोहली सोमवार की सुबह यहां पहुंचेंगे. स्थानीय मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सबसे पहले होटल में एंट्री की. मैनेजर ने बताया कि, 'इसके बाद शिखर धवन होटल पहुंचे. वहीं कप्तान विराट कोहली सोमवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे जबकि टीम के छह अन्य सदस्य आज रात पहुंचेंगे जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. कोच रवि शास्त्री भी आज रात पहुंचेंगे.'
गौरतलब है कि, इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इस साल भारतीय टीम ने उसी की धरती पर श्रीलंका टीम को 9-0 से क्लीनस्वीप किया था. वहीं भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
अब DNA बताएगा कौन खिलाड़ी है कितना फिट
हॉकी शिविर के लिए हुई 33 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा
फुटबॉल विश्वकप के प्लेऑफ मुकाबले में इटली को लगा बड़ा झटका
आठ साल बाद रिंग में वापसी करने जा रहे सुशील कुमार