तेलंगाना चुनाव: राज्य से अब तक जब्त किए जा चुके हैं 100 करोड़ रूपए

तेलंगाना चुनाव: राज्य से अब तक जब्त किए जा चुके हैं 100 करोड़ रूपए
Share:

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 7 दिसंबर को मतदान होने से तीन दिन पहले सोमवार रात तेलंगाना पुलिस ने पांच करोड़ 80 लाख 65 हजार रुपये जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि यह किसका पैसा है। वहीं बता दें कि वारंगल के जनगांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान यह रकम जब्त की और कार में नकद के साथ यात्रा करने वाले तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक आज मेट्रो समेत कई मुद्दे शामिल

वहीं बता दें कि कार में मौजूद लोगों से जब दस्तावेज मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके अलावा बता दें कि तेलंगाना में अब तक करीब 100 करोड़ रूपए पकड़े जा चुके हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अहम सवाल यह है कि चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी रकम क्यों ले जाई जा रही थी। इसके अलावा बता दें कि पुलिस भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं यह रकम विधानसभा चुनाव में मतदान को प्रभावित करने के लिए तो नहीं ले जाई जा रही थी। 

राजस्‍थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज

गौरतलब है कि तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों में कई बार रूपए पकड़े गए हैं। वहीं बता दें कि यूएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि राज्य में जब से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है तब से लेकर अब तक पुलिस और आयकर विभाग 99 करोड़ 50 लाख रुपये की नकदी जब्त कर चुकी है। इसके अलावा 9 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और अन्य चीजें भी जब्त की जा चुकी हैं। 


खबरें और भी

तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जितेंद्र की मां ने कहा 70 पुरुष पुलिसवालों ने घर आकर बहू को पीटा

पन्ना: ड्राइवर की लापरवाही से पवई में पलटी स्कूल वैन, कई बच्चे हुए घायल

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -