रांची : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में शनिवार को फिर से आतंकवादी हमला हुआ हैं जिसमें एक जवान शशिकांत पांडेय शहीद हो गया हैं. शहीद के पार्थिव शरीर को विमान द्वारा रांची लाया गया हैं. जहा सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
गौरतलब हो कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस बार फिर से आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया जिसमे शशिकांत पांडेय सहित सेना के तीन जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए थे.
आतंकियों ने सेना पर उस वक़्त हमला किया जब सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर आ रहा था. मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकियों ने सेना को पुलवामा जिले के पंपोर टाउन में कदलाबाल में निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे देश ने तीन जवानों को खो दिया. मृतक शशिकांत पांडेय के पिता भी सेना में थे जो 2013 में बहाल हुए थे. और बड़ा भाई श्रीकांत पांडेय सीआरपीएफ धनबाद के प्रधान खंटा में पदस्थापित हैं. मूलत: बिहार के मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना अंतर्गत बभनौली गांव के रहनेवाले हैं.