काबुल के एक होटल पर आतंकी हमला, फायरिंग जारी है

काबुल के एक होटल पर आतंकी हमला, फायरिंग जारी है
Share:

काबुल: काबुल के एक प्रसिद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में चार बंदूकधारी द्वारा लगातार फायरिंग जारी है. इस होटल में आज अफगानिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस होनी है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश भर के आईटी आधिकारी होटल में है. सूत्रों के अनुसार आतंकी लगातार अंदर रुके लोगो पर गोली दाग रहे है. खबरों के अनुसार आतंकी नीचे के फ्लोर पर हैं .

फ़िलहाल सुरक्षा एजेंसियों को खबर कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 40 लोग होटल में मौजूद हैं और होटल में गोलीबारी जारी है. खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय (एनडीएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चार हमलावर होटल के अंदर मौजूद हैं.’’उन्होंने बताया कि वे लोग मेहमानों पर गोलियां चला रहे हैं. दो हमलावर मार गिराए गए हैं.'

एक अन्य अधिकारी के अनुसार 'होटल में प्रवेश करते वक्त हमलावरों के पास छोटे हथियार और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड थे. इस होटल में अक्सर शादी, सम्मेलन और राजनीतिक बैठकें होती हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने बताया कि ''वे लोग अब तीसरी और चौथी मंजिल पर हमारे बलों के साथ लड़ रहे हैं. हमें अब तक हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने रसोई को आग लगा दी है.’’

17 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान सेना ने लिया हिरासत में

होटल में नहीं मिला कमरा तो लगा दी आग, 5 लोग जिन्दा जले

थेरेसा करेगी डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -