नई दिल्ली: पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर यह सीरीज यह 2 -1 से जीत ली है. वही कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में यह पाकिस्तान की पहली जीत है. इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान के मिसबाह उल हक और यूनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा का दिया है.
बताते चले वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने नाबाद 101 रनो की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज ने शुरुआत में ही 93 रनो के लिए अपने छह विकेट गंवा दिए थे, और पूरी टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ही ढेर हो गई थी. वही इससे पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 376 रनो का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 247 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान यह मैच 2 -1 से जीता है. वही इस मैच में चेस को मैन आफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को 92 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इन्होने इस पूरी श्रृंखला में कुल 25 विकेट लिए है और मैन आफ द सीरिज का ख़िताब अपने नाम किया.
स्पोर्ट फिक्सिंग के मास्टर माइंड की तलाश जारी
IPL स्पॉट फिक्सिंग : पिच पर तेजाब डालने का था प्लान
IPL में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर ख़त्म