कम बजट में घूमने के बेस्ट है चाइना का डिज़्नीलैंड

कम बजट में घूमने के बेस्ट है चाइना का डिज़्नीलैंड
Share:

बच्चे जैसे ही डिज्नीलैंड का नाम सुनते है तो उनके मन में अलग ही तरह का जोश देखने को मिलता है, बच्चे ही नहीं बड़ो को भी डिज़्नीलैंड घूमना बहुत पसंद होता है, डिज़्नीलैंड को सबसे पहले हांगकांग में बनाया गया था, यहाँ घुंमना बचो के साथ साथ बड़ो को भी बहुत पसंद आता है, पर डिज़्नीलैंड जाने में बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते है इसलिए यहाँ पर जाना सबके बस की बात नहीं होती है इसलिए आज हम  आपको एक ऐसे डिज़्नीलैंड के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर आप अपने बच्चो को कम समय और खर्चे में घुमा सकते है. जी हम बात कर रहे है चीन के डिज्नी रिजॉर्ट के बारे में .यहाँ जाकर आप बिल्कुल डिज्नीलैंड जैसा अनुभव कर सकते है,
 
1- चीन में बना ये डिज़्नीलैंड 16 जून 2016 को शुरू किया गया था,

2-  इस डिज़नीलैंड को चीन के पुडोंग जिले में 3.9 वर्ग किलोमीटर की चौड़ाई में बनाया गया है, 

3- चीन में बनने वाला ये पहला डिज़्नी रिजॉर्ट है. 

4-  इसके अलावा ये डिज़्नीलैंड  एशिया में तीसरे और दुनिया के छठे नंबर पर आता है,

5- चीन के शंघाई में बने इस डिज़्नीलैंड में आप दो होटल, डिज्नीटाउन, एक शॉपिंग, भोजनालय और मनोरंजन क्षेत्र का भी मजा ले सकते है.

7- इस डिज़्नी रिसॉर्ट को बनाने में पुरे  पांच साल लग गए थे,

 

जानिए जटोली शिव मंदिर से जुडी कुछ बाते

न्यूली मैरिड कपल के घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह

ज़मीन पर बना है तेईस रंगो का इंद्रधनुष

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -