जनाब अगर ये ना होते तो आज इयरफोन भी ना होते

जनाब अगर ये ना होते तो आज इयरफोन भी ना होते
Share:

आज के समय में लोगों को इयरफोन सबसे प्यारा होता है क्योंकि वह सभी के सुख और दुःख का साथी होता है. आजकल लोगों को कुछ पसंद हो या ना हो लेकिन इयरफोन सबसे ज्यादा पसंद होते हैं और वह कहीं आए या जाए उन्हें अपने पास इयरफोन चाहिए ही चाहिए. आजकल अगर इयरफोन ना हो तो ज़िंदगी सुनी लगती है और अगर आप देखेंगे तो आज के समय में दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग आपको मिलेंगे जो इयरफोन का उपयोग न करते हो. आजकल सबके पास इयरफोन होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये इयरफोन आया कहा से..? शायद हाँ भी और शायद नहीं भी. अब जिन लोगों ने इस बारे में सोचा है उनको हम बता देते है कि आखिर कहाँ से आया था इयरफोन.. आइए बताते हैं. जी दरअसल में इयरफोन का आविष्कार नथेनियल बेल्डविन ने किया था जिनकी वजह से आज हम बाहर की आवजो से बचने के लिए कान में इयरफोन लगा लेते हैं. नथेनियल बेल्डविन ने 1910 में इयरफोन की खोज की और उसके बाद उन्होंने उसे us को बेच दिया.

बाद में us के कुछ लोगों ने मिलकर उसपर कई तरफ के जंजाल लगाकर उसे सुंदर बनाया और बाजार में लेकर आए. बाजार में आने के बाद सबसे ज्यादा इयरफोन का इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध में किया गया और उसके बाद उसकी पॉपुलरिटी बढ़ती ही गई. इयरफोन बनाने के करीब 30 साल बाद उसे मार्केट में सही ढंग से लाया गया और उसके बाद कई कंपनियों में विभाजित किया गया. बाद में इयरफोन को कानों के साइज को देखकर बनाया जाने लगा और फिर उसे हेडफोन कहा जाने लगा. आपको ये भी बता दें कि इयरफोन का इस्तेमाल 100% लोगों में से 99% लोग करते हैं लेकिन यह शरीर के लिए हानिकारक भी हैं.

जानिए होटल में किसी की मौत के बाद क्या होता है

योगी ने टॉपर को दिया 1 लाख का चेक, हो गया बाउंस

अब OLX पर बिक रहा है कांग्रेस का कार्यालय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -