टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी समय दिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अगरकर का नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया था जब उन्होंने भारतीय टी20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान को लेकर सवाल उठाए थे। बता दें कि अजीत के इस बयान के बाद धोनी के प्रशंसक ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी और यह तक कहा गया कि धोनी को लेकर सवाल खड़ा करने वाले अगरकर को यह देखना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी उपलब्धि क्या है? बेशक खिलाड़ी के तौर पर धोनी के मुकाबले अगरकर की उपलब्धियां कम हैं लेकिन इसके बावजूद मुंबई के इस छरहरे क्रिकेट के नाम पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन पर गर्व किया जा सकता है। अगरकर की निजी जिंदगी और उनके रिकॉर्ड के बारे में जाने कुछ खास बातें..
हॉकी विश्वकप: भारतीय टीम ने कैसे रोका बेल्जियम को, कोच ने बताया सच
1. अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के अलावा बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। अजीत ने अप्रैल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलकर अपने करियर का आगाज किया।
2. वनडे के लिहाज से बात करें तो अजीत का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली कहा जा सकता है। उन्होंने 191 वनडे में 27.85 के औसत से 288 विकेट हासिल किए। वहीं 10 बार उन्होंने मैच में चार और दो बार पांच विकेट हासिल किए हैं। वनडे में 42 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अजीत ने 26 मैच में 58 विकेट हासिल किए।
3. बल्लेबाजी में भी अजीत प्रवीण थे हालांकि वे इस मामले में अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए, इसके बावजूद क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान में शतक जड़ने की उपलब्धि उनके नाम पर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। वनडे में तीन अर्धशतक उनके नाम पर हैं।
कबड्डी से था हिटलर का नाता, किताब में हुआ जिक्र
4. ज्यादातर लोगों को इस बात पर शायद यकीन नहीं होगा कि वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज 21 गेंद अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी अजीत अगरकर के नाम है। उन्होंने वर्ष 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में नाबाद 67 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी में अजीत ने चार छक्के और सात चौके लगाए थे। भारत की ओर से कोई बल्लेबाज अजित आगरकर का यह रिकॉर्ड अब तक नहीं तोड़ पाया है।
5. वनडे में अजीत अगरकर भारत की ओर से सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 23 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। हालांकि बाद में श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस ने महज 19 मैच में 50 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
6. छरहरे अजीत आगरकर 135 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। उनका बॉलिंग एक्शन बेहद सहज था, इसके कारण वे अपनी गेंदों की गति से बल्लेबाजों को चौंकाने की क्षमता रखते थे।
खबरें और भी
स्पेनिश लीग में फिर टॉप पर पहुंचा बार्सिलोना
क्रिकेट से हटकर धोनी सीख रहे बेटी से डांस
भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया: विराट कोहली के गेंद थामते ही फैन्स हुए रोमांचित