नई दिल्ली : रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की सोमवार को तुर्की की राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आंद्रे कार्लोव तुर्की की राजधानी में स्थित कैगडास सैनटलार मेरकेजी में एक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए हुए थे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक हमले में आंद्रे बहुत ज्यादा जख्मी हो गए थे जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनकी मृत्यु हो गई. इस अज्ञात बंदूकधारी के हमले से वहां उपस्थित अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी डेली हुर्रियत के संवाददाता हासिम किलिक ने कहा कि जब राजदूत भाषण दे रहे थे तभी मास्क पहने एक लंबे आदमी ने एक गोली हवा में चलाई और उसके बाद राजदूत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. रूसी राजदूत को गोली मारने के बाद हमलावर ने जोर से अल्लेपो के बारे में कुछ कहा और फिर जोर से चिल्लाया, ‘अल्लेपो’, ‘बदला’.
बैंक कर्मी ने किया पैसे देने से मना ग्राहकों ने किया जमकर हंगामा