भारत धर्म प्रधान देश हैं, यहां पर हर धर्म के लोग मौजूद हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में अगर हिन्दू धर्म की बात करें, तो भारत में हिन्दू धर्म की अधिकता देखी जा सकती है। हिन्दू धर्म के हर घर में मंदिर देखा जा सकता है और उस मंदिर मे कई सारे देवी-देवता की मूर्ति स्थापित रहती है। घर में मंदिर होने का प्रमुख कारण यह होता है, कि घर में मौजूद भगवान घर पर आने वाली हर विपत्ती को आने से पहले ही दूर करेंगे। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है, की आपके घर पर मौजूद मूर्ति भी घर की विपत्ती का कारण बनती हैं। अब सवाल यह उठता है, कि इस प्रकार की विपत्ती को कैसे खत्म किया जाए? तो यहां पर आज हम आपको इसी चीज से जुड़ी कुछ सावधानियां बताने जा रहे है, जिसे अपना कर आप इस प्रकार की विपत्तियों से बच सकते हैं।
गणेश जी की मूर्ति: घर के मंदिर में गणेश जी की तीन मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।
एक से ज्यादा शंख: घर के मंदिर में एक से ज्यादा शंख नही रखने चाहिए।
खंडित मूर्तियों की पूजा: घर में कभी भी खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए।
शिवलिंग अंगूठे से बड़ा: ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं हो। वहीं शिवलिंग अंगूठे से बड़ा न हो।
दीपक प्रतिमा के सामने: जलता दीपक हमेशा भगवान की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए।
अद्नभुत इतिहास के कारण आज भी महत्त्व रखते हैं ये मंदिर
इस नक्षत्र के लोगों में दिखावा करने की आदत होती है
इस दिन रावण ने लगाई थी हनुमान जी की पूंछ में आग
भगवान श्रीराम को हर रोज यहां देते हैं बन्दूक से सलामी