यहाँ आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है !
यहाँ आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है !
Share:

नई दिल्ली : मोह्हमद आमिर नाम के 18 साल के युवा ने फिर आंतकवादी संगठन लश्कर का साथी होने की बात कही. भारती सेना के हाथ लगे महज़ 18 वर्षीय इस आतंकी ने पाकिस्तान को आतंक का अड्डा बताया, वही अपने कबूल नामे में खुद को लश्कर का साथी बताया. पाकिस्तान में आतंकवादियो को वह सभी सुविधाए दी जा रही है जो उन्हें दुनिया में दहशत फ़ैलाने के लिए चाहिए.
बकोल आमिर वो कराची का रहने वाला है और कबाड़ का धंधा करता है परिवार गरीबी और बीमारियों से परेशान है. लश्कर जैसे आतंकी संगठन इसी तरह के मजबूर युवको की तलाश में रहते है, उन्हें एक शानदार जिन्दगी और परिवार को सुरक्षा के वादों के साथ युवको को भर्ती किया जाता है. तंगहाली से परेशान युवक को जब बहुत सारा पैसा और सुविधा दी जाती है तो वो खुद को गुनाह के रास्ते में जाने से नहीं रोक पाता.

पाकिस्तान में बाक़ायदा आतंकी ट्रेनिंग के मदरसे, स्कूल, और कॉलेज चलाये जा रहे है. जहा आमिर जेसे युवको को प्रॉपर ट्रैनिंग दी जाती है, की वे दुनिया को तबाह करने में किस तरह माहिर हो सकते है. दुनिया का हर देश जहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक जुट होकर एक स्वर में आवाज़ उठा रह है. साथ ही ठोस कदम उठाने की बात कर रहा है,वहीं पाकिस्तान इस घिनोने काम को अपने घर में बढावा दे रहा है.​

 

यहा क्लिक करे

अन्नदाता आत्महत्या करे या आन्दोलन ?

पूरे देश में पटाखो पर बैन ?

कोर्ट ने दिया खालिदा जिया की गिरफ्तारी का फरमान

आतंकवाद पूरी मानव जाति के लिए अपराध -सुषमा

आखिर हाफिज क्यों बना मुशर्रफ का चहेता?


 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -