भोपाल: देश का पहला प्रायवेट स्टेशन बन गया हबीबगंज। रेलवे ने गुरुवार को अवने समस्त अधिकार प्रायवेट कंपनी बंसल हाथवे प्रायवेट लिमिटेड को सौंप दिए। अब रेलवे केवल गाड़ी संचालन के लिए ही जिम्मेदार होगा।
गौरतलब है कि रेलवे ने पीपीपी मोड के तहत हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए प्रायवेट कंपनी बंसल के साथ करार किया है। इस के तहत बंसल कंपनी स्टेशन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान करेगी।
हालांकि अभी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनने में तीन साल का समय लगेगा। अब स्टेशन के अंदर सभी प्रकार की सुविधा जैसे की पार्किंग, खानपान आदि पर बंसल कंपनी का अधिकार होगा और इससे होने वाली आय भी कंपनी ही लेगी। रेलवे को अब लगभग 2 करोड़ रुपए सालाना का राजस्व प्राप्त नहीं हो सकेगा।
और पढ़े-
एटीएम से भी निकल पाएगे रेल टिकट
रेलवे लाएगा 17 कामों के लिए एक एकीकृत App