नई दिल्ली: हाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया है. जिसको 8 नवम्बर को आधी रात से बंद कर दिया जायेगा. नरेंद्र मोदी ने अपने एक संबोंधन में यह बात कही है. मोदी के इस फैसले के बाद से ही देश भर के व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है. एक तरफ तो व्यापारियों के अंदर देश में बने इस माहौल से डर भरा हुआ है वहीँ दूसरी और आम आदमी के अंदर भी हड़बड़ी देखी जा रही है.
हाल ही में शादी समारोह की शुरुआत होने वाली है जिसे लेकर लोगों ने तमाम तरह की तैयारी शुरू कर दी है ऐसें में मोदी सरकार के इस फैसले के बाद व्यापारियों ने 500 और 1000 के नोट लेना बंद कर दिया है. जिससे कि आम इंसान कि मुश्किलें बढ़ गयी हैं. न कहीं न कहीं यह फैसला व्यापार जगतं को बढे पैमाने पर प्रभावित करने वाला है.
आज रात से 500 और 1000 रूपये के नोट बंद हो जायेगे. वही अगर आपके पास पांच सौ और एक हजार के नोट है तो आप उन्हें निर्धारित समय में बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा करा सकते है. जिसमे 30 दिसम्बर तक आप इन्हें बदल सकते है. इसके साथ एक दिन में एटीएम से सिर्फ आप दो हजार रूपये ही निकाल सकते है.