इंसान के जीवन में जब कोई दवा-दारू काम नहीं आती तब दान काम आता है जी हां आपके जीवन में किया गया दान आपको तब फलदायी होता है जब आप किसी बड़ी मुसिबत में फंसे हो और मदद करने वाला कोई न हो तब आपके द्वारा किया गया दान उस समय आपके काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ दान ऐसे भी होते हैं। जो आपको बड़ी मुसिबत में डाल सकते हैं। आज हम आपसे कुछ ऐसे ही दान के बारे में चर्चा करने वाले हैं। दरअसल अगर आप भी यही चाहते हैं कि आपके द्वारा किया गया दान आपके लिए फलदायी हो तो हमारे द्वारा बतायी गई इन चीजों का ध्यान रखें।
दान करते समय रखे इन बातों का ध्यान।
1. चोरी के धन से किया गया।
2. पाप मार्गो से कमाया गया धन।
3. मन में अहंकार रखकर किया गया।
4. दूसरों को नीचा दिखने के उद्देश्य से किया गया।
5. परिवार के सदस्यों को कष्ट पहुचाकर।
6. मन में लाभ प्राप्ति का विचार रखकर।
7. किसी भी को हानि पहुचाकर किया गया।
इस दिशा में बैठकर करें हनुमान जी की अराधना होंगे फायदे ही फायदे
ये फायदा जानकार आप भी शुरू कर देंगे मौन रहना
घर में रखे ऐसे बर्तन, जाने कैसे बढ़ा रहे हैं आपकी परेशानी
आने वाली परेशानी को ऐसे करें पहले ही खत्म