वाहे गुरु की ध्वजा, पटना में घुली पंजाब की फ़िज़ा
वाहे गुरु की ध्वजा, पटना में घुली पंजाब की फ़िज़ा
Share:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से शानदार समारोह के बीच सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह और 351वें प्रकाशोत्सव की शुरुआत पर धूम-धाम से नगर कीर्तन पटना सिटी में गाय घाट गुरुद्वारा से निकला. जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, सतनाम श्री वाहे गुरु, वाहो-वाहो गोविंद सिंह, आपे गुरु चेला, 'राज करेगा खालसा, आकी रहे ना कोई...धार्मिक नारों से शनिवार को अशोक राजपथ भक्तिमय हो गया.

नगर कीर्तन में शामिल महिला-पुरुष सिख श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. कीर्तनी जत्था में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों तथा स्थानीय महिलाओं व पुरुष गायकों ने दशमेश गुरु पर आधारित भजनों से श्रद्धालुओं को आनंद का अनुभव करवाया. नगर कीर्तन के दौरान हाथी, घोडा, ऊंट के साथ बैंड बाजा भी चले. सोने से सुसज्जित पालकी साहिब आहिस्ता-आहिस्ता आगे बढ़ रहे थे. पटना कि हर गली हर चौराहा इस भक्तिमय माहौल का गवाह बन रहा था. यह नगर कीर्तन करीब आठ घंटे तक चलेगा. रात 10 बजे के बाद तख़्त श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचने के बाद पथ संचलन रुकेगा. 

अन्य सांस्कृतिक गतिविधिया चलती रहेगी. पटना में गवाह बन गया बिहार-पंजाब संगम का- श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में शामिल होने के लिए हजारों सिख श्रद्धालु पटना सिटी पहुंच चुके हैं. ऐसा लगता है मानो नीतीश कुमार के बिहार में पूरा पंजाब उतर आया हो. बाईपास टेंट सिटी में बसे आवासीय क्षेत्र और दीवान साहिब का दरबार एवं परिसर श्रद्धालुओं से भर गया है. रंग-बिरंगी पगडिय़ां, कमर में लटकी कृपाण, सिख श्रद्धालुओं की आंखों में गुरु साहिब का प्यार देखते ही बन रहा है. पटना सिटी में श्रद्धा एवं भक्ति की सरयू बह निकली है. सरकार कि ओर से शानदार इंतज़ामात है. हर ओर चहल-पहल है. प्रकाश पर्व पर आए सिख श्रद्धालुओं में खुशियों की लहर है. बिहार सरकार कि ओर से कि गई व्यवस्था की सभी ने तारीफ की है.

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिया नीतीश कुमार को धन्यवाद

बिहार भाग्यशाली है की गुरुगोबिंद सिंह का जन्म यहाँ हुआ -नीतीश कुमार

जनता की शिकायत सुनना और निवारण ही हमारा काम- बिहार सरकार

बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी कुख्यात आतंकी गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -