नई दिल्ली : कानपुर में हुये रेल हादसे के बाद देश में राजनीति का खेल शुरू हो गया है। विपक्षी दलों ने कहा है कि एक ओर जहां मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है वहीं दूसरी तरफ सामान्य गति वाली ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिये उपाय करने में कोताही बरती जा रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कानपुर रेल दुर्घटना पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। शुक्ला ने कहा है कि सरकार इस दुर्घटना को हल्के में न लें। बुलेट ट्रेन की योजना को अंजाम जरूर दिया जाये लेकिन रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिये भी तो मोदी सरकार कारगर कदम उठाये। इधर, कानपुर के बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने मामले की तेजी से जांच कराने की मांग सरकार से की है।
हुसैन ने दी सीख
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने रेल हादसे पर राजनीति करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को संवेदनशील बयान देने की सीख दी है। उन्होंने कहा है कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन विपक्षी दल राजनीति कर रहे है।