कोटा : महिलाओं के साथ धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ससुराल पक्ष की गलत जानकारी देकर लड़कियों की शादी कर दी जाती है फिर बाद में उनकी सच्चाई पता चलने पर महिलाओं को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे एक पुताई करने वाले ने खुद को इंजीनियर बताकर एक महिला से शादी कर ली. शादी के बाद महिला से मारपीट की गयी, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में की है.
उल्लेखनीय है कि छावनी निवासी नाजबीन की शादी विज्ञान नगर निवासी बाकर के साथ दो साल पहले हुई थी. नाजबीन की शादी यह कहकर की गयी थी कि उसका पति पेशे से इंजीनियर है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह पुताई का काम करता है. नाजबीन के ससुराल वालो ने उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन उसके मना करने पर पति बाकर सहित तीन लोगों और ससुर ने उसकी पिटाई कर दी. इन्होने नाजबीन की माँ की भी पिटाई की और कहा कि वह यह शादी तोड़ देंगे.
बता दे कि नाजबीन को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
घुंघराले बाल वाली महिलाओं के पास होता है ये ख़ास हुनर
एडिशनल एसपी ने किया महिला कांस्टेबल का यौन उत्पीड़न
ऐसी स्त्रियां होती है मनुष्य के लिए शुभ