देश में केश की किल्लत, कर्नाटक में बँट रहे है नोट

देश में केश की किल्लत, कर्नाटक में बँट रहे है नोट
Share:

एक ओर जहा देश भर के एटीएम ख़ाली पड़े है और जनता केश की किल्लत से परेशान है, वही कर्नाटक में होने वाले विधान सभा चुनाव में नोट बांटने की खबरें आ रही है. विधानसभा चुनाव 12 मई को है और 20 दिन पहले कर्नाटक में आचार संहिता लागू किया गया था. लेकिन इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कैश जब्त किए जाने की ख़बर हैं.

आंकड़े​ देखिये 
-साल 2013 के विधानसभा और 2014 में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान जितने कैश जब्त किए गए थे, उससे दोगुना कैश इस बार पुलिस ने जब्त किया है.
-कर्नाटक में पिछले 20 दिनों में 34 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. 
-जबकि 2013 में पूरे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान सिर्फ 14 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. 
-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 28 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.
-इस बार 19 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्ट भी जब्त किए गए हैं. जिसमें साड़ी, लैपटॉप, घरेलू सामान जैसे हेलमेट और कुकर भी शामिल हैं.
 -2013 में ये आंकड़ा शून्य था और 2014 में सिर्फ 6.7 करोड़ रुपये का था.
-2013 में 50 दिनों के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान 67,000 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई थी.
- 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान 72 दिनों के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान लगभग 44,000 लीटर शराब पुलिस ने पकड़ा था. 
-इस बार अब तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 1.92 लाख लीटर शराब जब्त किए हैं. 
-जबकि आचार संहिता खत्म होने में अभी 26 दिन बाक़ी है. 
-इस बार अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना भी जब्त किया गया है.
-कर्नाटक में एक ही चरण में 12 मई को चुनाव होंगे और परिणाम 15  मई को घोषित किये जायेंगे 

कर्नाटक में कांग्रेस ने खड़ी कि करोड़पतियों की फौज

पीएम मोदी की विदेश यात्रा में अचानक बदलाव

आर्थिक परेशानियों से त्रस्त तीन बहनों ने किया आत्मदाह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -