सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा गैलेक्सी एस 8 एव एस 8+ की बिक्री से कंपनी का काफी आत्मविश्वास बड़ा है. इसी के चलते कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को मध्य अगस्त के आसपास लांच किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा होने की जानकारी लीक हुई है. दक्षिण कोरिया पब्लिकेशन द बेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया टेक कंपनी आने वाले सैमसंग गैलक्सी नोट 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सितम्बर में होने वाले आईएफएफ इवेंट से पहले लांच कर दे.
इससे पहले भी नोट सीरीज के गैलेक्सी नोट 7 को छोड़कर सभी स्मार्टफोन को आईएफएफ इवेंट में लांच किया गया था. कंपनी के द्वारा नये नॉट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच करने देरी की उम्मीद थी. लेकिन पिछले साल सैमसंग नोट 7 के जल्दबाजी के लांच के चलते बैटरी में धमाके की खबर सामने आयी थी. जिसके कारण स्मार्टफोन को बंद कर दिया था. लेकिन कंपनी ने इसके अपग्रेड वर्जन को लांच करने की तैयारी में है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
आने वाले HTC U11 स्मार्टफोन को क्यों खरीदे
सैमसंग Galaxy J7 Pro एवं J7 Max भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत!
सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशन, जानिए !
वनप्लस 5 की लगातार लीक इनफार्मेशन के बाद कीमत का खुलासा !