इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्विटर पर अपने ट्वीट कर के सनसनी फैला दी. इस व्यक्ति ने अपने ट्वीट में औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर नंबर 1 थाने को उड़ाने और टीआई संतोष दुधी सहित तीन अन्य लोगो को जान से मारने की धमकी दी है. इस ट्वीट की जानकारी जैसे ही सायबर सेल को लगी वैसे ही सायबर सेल ने सक्रियता के साथ धमकी देने वाले युवक की पहचान कर ली.
जानकारी के अनुसार इस युवक ने ट्वीटर पर धमकी देने के साथ ये भी लिखा कि वह एसपी की कार्यवाही का मई माह के अंत तक इंतजार करेगा उसके बाद इन घटनाओं को सही में कर के दिखायेगा. सायबर सेल की पड़ताल में ये भी सामने आया है कि ट्वीट करने वाले युवक का नाम शेखर है. युवक कि पहचान होने के बाद से युवक के खिलाफ धारा 506 व 507 में प्रकरण दर्ज किया है.
इस ट्वीट कि जानकारी मिलते ही सायबर सेल ने एक विशेष टीम को युवक का पता लगाने में लगा दिया. शेखर नाम से जिस इंदौर के युवक की पहचान की गई है उस युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जाती है. बताया जाता है कि आरोपी व्यक्ति से परेशान होकर उसकी पत्नी और बच्चे चार साल पहले उसे छोड़कर कहीं चले गए थे.
धार जिला आबकारी अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा
स्वरा ने अपने पोस्ट से पत्रकार को लगाईं लताड़
ट्विटर पर शुरू हुई श्रद्धा की हल्दी की रस्में