एप्पल ने हालही में लांच किया अपना नया डिवाइस जोकि आईपेड प्रो है. इस आईपेड प्रो में यूजर की जरुरत को समझते हुए. आईपेड की साइज के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट को यूजर के समक्ष पेश किया है. देखा जाये तो एप्पल के नये आईपेड में 10.5 इंच साइज के वेरिएंट में यूजर को सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर उपलब्ध होगा. अमेरिका में वाईफाई मॉडल 64 जीबी की कीमत मार्केट में 649 डॉलर से शुरू होगी.
इसके अलावा वाईफाई के साथ सेल्युलर वाले मॉडल की कीमत मार्केट में 799 डॉलर से शुरू होगी. कंपनी ने 12.9 इंच वाले आईपेड प्रो में यूजर के लिए सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा. इसी मार्केट में 12.9 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी, यह 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत है. इसके अलावा 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई के साथ सेल्युलर मॉडल की कीमत को 929 डॉलर बताया जा रहा है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
सैमसंग कार्निवाल में टीवी पर ले पाएंगे बड़ा डिस्काउंट
माइक्रोमैक्स के यू यूरेका ब्लैक की बिक्री शुरू !
नूबिया स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व ड्यूल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ !
Honor के स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा और आकर्षक छूट !