देशभर में बढ़ने वाले है टीवी के दाम

देशभर में बढ़ने वाले है टीवी के दाम
Share:

सोनी, एलजी, पैनासोनिक व सैमसंग जैसी देश की प्रमुख टीवी निर्माता कंपनियां अपने एलईडी-ओएलईडी टीवी सेट की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनियां टीवी के दामों में 7 से 8 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है. दरअसल केंद्र सरकार द्वारा बढाए गए सीमा शुल्क से होने वाले घाटे को कम करने के लिए कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है. कुछ कंपनियों का मानना है कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से लघु अवधि में उनकी बिक्री प्रभावित हो सकती है.

इस विषय पर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लॉयंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) ने सर्कार से बात करना भी शुरू कर दी है. वहीं पैनासोनिक इंडिया का कहना है कि उसके एलईडी-ओएलईडी टीवी के दामों में दो से सात फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इस बात की जानकारी देते हुए पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड) नीरज बहल ने कहा, ''प्रस्तावित सीमा शुल्क बढ़ोतरी से एलईडी-ओएलईडी के दाम बढ़ेंगे जिससे उपभोक्ता मांग पर प्रभाव पड़ेगा. हम कीमतों में दो से सात फीसदी की वृद्धि करेंगे.''

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग भी अपनी टीवी की कीमतों में पांच से छह गुना वृद्धि करने की तैयारी में है. जबकि इस बारे में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक की वान किम ने कहा कि, 'इससे बचा नहीं जा सकता. अभी कंपनी मूल्य वृद्धि पर कार्य कर रही है'.

 

घर बैठे ऐसे ठीक करें पानी में गया फोन

सबसे पहले भारत में लांच होगा नोकिया का ये धाकड़ स्मार्टफोन

इन तकनीकों के साथ लांच हुआ सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -