Asus ZenBook Flip S UX370UA कन्वर्टिबल लैपटॉप में 8th जेनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर और 16GB LPDDR3 रैम दिया गया है. इस लैपटॉप को आप आसनी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है क्योंकि ये बहुत हल्का. मजबूती की आधार पर भी देखा जाए तो ये लैपटॉप खरा उतरता है.
लैपटॉप में आप अच्छी क्वलिटी में वीडियो का मजा ले सकते है. इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. Asus ज़ेबूक में 1.8GHz Intel Core i7-8550 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स GPU और 512GB SSD मौजूद है. लैपटॉप में वीडियो कॉल की सुविधा की लिए VGA कैमरा दिया गया है. आप बेहतर ऑडियो सुनना पसंद करते है तो आप इसे खरीद सकते हैं. Asus ZenBook Flip S UX370UA में डुअल असूस SonicMaster प्रीमियम स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.
लैपटॉप की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 11 घंटे तक की बैटरी पावर है. अगर आप इसे दूसरे डिवाइस की साथ कनेक्ट करना चाहते है तो इसमें USB-Type C 3.1, Wi-Fi और Bluetooth 4.1 की सुविधा भी दी गई है. लैपटॉप में गोल्डन एक्सेंट्स के साथ रॉयल ब्लू कलर का विकल्प भी मौजूद है. लैपटॉप भारत में प्रमुख रिटेल आउटलेट्स आपको मिल जाएगा.
वीडियो: कंप्यूटर से जुड़े सारे काम ऐसे करें आसान
पोर्ट्रोनिक्स के साउंडबार को कई सोर्सेज पर चला सकते हैं
एयरटेल लाया 50 रुपये में 4G डाटा प्लान