अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल में यह एलान किया है कि जो शख्स इस एंड्रायड ओएस में बग को ढूंढ लेगा. उसे वो 2 लाख डॉलर देंगे. वही यह भी सूचना मिली है कि ‘जूडी’ नाम के मालवेयर से 3.65 करोड़ एंड्रायड फोन अपनी चपेट में ले लिया है.
साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट के अनुसार, इस एप को प्ले स्टोर के माध्यम से 45 लाख से 1.85 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चूका है. वही दूसरी रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल में मालवेयर और सेफ्टी वॉयलेशन की परेशानिया अधिकतर पुराने ओएस बिल्ड वाले फोन्स में पाई जा रही है.
बता दे आपको जिनके पास नए एंड्रायड फ़ोन है वो फ़िलहाल अभी सुरक्षित हैं, खतरा सिर्फ उन ऑपरेटिंग सिस्टम्स को है जिसे गूगल ने सालों पहले विकसित किया था.
धमाका ऑफर: 499 रुपये में मिल रहा है 4GB रैम और 13MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
Moto Z2 Play स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लांच, जाने कितनी है इसकी कीमत
बिक्री के लिए आज उपलब्ध Yu Yureka Black स्मार्टफोन,फ्लिपकार्ट कर रहा सेल