बचपन में हम जब भी आसमान में बना इंद्रधनुष देखते थे, तो हमेशा हमारे मन में यही सवाल आता था की आखिर आसमान में ये सात रंग कहा से आ जाते है और हमारा मन परियो की कहानियो के बारे में सोचकर खुश हो जाता था, आज तक आपने कई बार आसमान में बने इंद्रधनुष को देखा होगा पर आज हम आपको एक ऐसे इंद्रधनुष के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप पक्षियों की तरह उड़ते हुए आकाश से देख सकते हैं. इसे किसी मनुष्य ने नहीं बनाया है बल्कि ये वो तोहफा है जिसे नेचर ने हमको दिया है.
वैसे तो इंद्रधनुष में सिर्फ सात रंग होते है पर आज हम आपको जिस इंद्रधनुष के बारे में बताने जा रहे है उसमे 23 है, आप इसे कदुरत का करिश्मा भी मान सकते है, ये इंद्रधनुष मौजूद है जो मॉरीशस के laa valliy des Couleurs नाम के नेचर पार्क में. दरअसल इस इंद्रधनुष के बनने का कारण एक ज्वालामुखी है. आज से कई साल पहले जब मॉरीशस में Bassin Blanc नाम का ज्वालामुखी फूटा था. तब कुछ ऐसी वॉलकनिक प्रतिक्रिया हुई की इस पार्क में 23 रंगों वाला इंद्रधनुष ज़मीन से उभर कर बाहर आ गया, जब इस कुदरती करिश्मे की जानकारी लोगो को हुई तबसे इस पार्क में टूरिस्ट्स का जमावड़ा लगा रहता है,
अगर आप कही घूमने जाना चाहते है तो इस इंद्रधनुष को देखने ज़रूर जाये यहाँ जाकर आप सुपरमैन या फिर चिड़ियों की तरह उड़ कर आसमान से इस इन्धनुष को देखने का मजा उठा सकते है,
जानिए भारत के कुछ मशहूर तीर्थ स्थलों के बारे में
हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट है ये जगहे
वीकेंड पर घूमने के लिए ज़रूर जाये गैंगटोक