दुनिया में ऐसा कोई घर नहीं है जहां किसी प्रकार कि कोई परेशानी न हो हर घर में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी ही रहती है। इनमें से कुछ परेशानी छोटी होती है तो कुछ परेशानी बड़ी होती है। कुछ परेशानी को इंसान बड़ी ही आसानी से हल कर लेता है तो कुछ के कारण वह खुद ही परेशान हो जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपके घर में यह परेशानी का सिलसिला क्यों? लगा हैं क्यों एक के बाद एक परेशानी आते ही जा रही हैं। अगर आप भी कुछ इसी प्रकार के सवाल के जवाब ढू़ंढ रहे हैं तो हम आपको बतादें कि आपके घर में आ रही परेशानी की वजह कुछ और नहीं नकारात्म ऊर्जा है जी हां आपके ही घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा इन सब परेशानियों का कारण हैं। इसलिए अगर परेशानी का अंत चाहते हैं तो सबसे पहले घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करें। तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार से हम नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते हैं?
कटोरी में रखा पानी : एक कटोरी में पानी भरिये और उसे दिन में 3-4 घंटे के लिए सूर्य की रौशनी में रख दीजिये, और बाद में शाम के समय इस पानी को भगवान् को याद करते हुए अशोक या आम के पत्तों की सहायता से पूरे घर में (छीटें) छिडक दीजिये। ऐसा करने से पूरे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और पॉजिटिव वाइब्स घर में आती है।
लोबान का उपाय :- अक्सर देखा जाता है की कुछ घरों में कभी कभी लोबान की धुनि की जाती है आप इसे हर दिन शाम को पूरे घर में कर सकते है। लोबान बहुत पवित्र होता है और इसकी खुशबू घर में फैलने पर घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां और भूत प्रेत घर छोड़ कर दूर चले जाते है।
छाने का उपाय :- गैस पर छाना (सूखा गोबर) जलाइए, अच्छी तरह जल जाने पर उसे एक चिमटे या झर पर रख कर उसमें लोबान का चूरा धीरे धीरे डालते जाइये और पूरे घर में घुमते जाइये, ध्यान रहे की घर का कोई हिस्सा छूट ना जाये। ऐसा करने से धुंआ पूरे घर में फ़ैल जाएगा। इसकी खुशबू बहुत ही अच्छी और पवित्र होती है।
इन चीजों में पड़ गई अगर दरारें तो तुरंत निकाल फेकें घर से वरना..
नहीं होना चाहते आप दुर्भाग्य के शिकार तो पढ़ लें यह तीन बातें