हम सभी को सोने के लिए सबसे पहले तकिए की जरूरत होती है क्योंकि हम सभी तकिए के बिना नहीं सो सकते है। ऐसे में अभी आज हम जिस तकिए के बारे में बात कर रहें है उसके बारे में ना ही आप जानते होंगे ना ही कभी उसके बारे में सूना होगा। जी हाँ हम बात कर रहें है दुनिया की सबसे महंगी तकिया की जिसकी कीमत 36 लाख रुपए है।
और इस तकिया की खासियत यह है की इसे 15 सालों की मेहनत के बाद बनाया गया है इसे बनाने में सोना, नीलम, और हीरे लगाए गए है इसी के साथ इसमें सिल्क, मिस्त्र के कॉटन, आदि भी लगाए गए है। यह देखने में भी बहुत ही आकर्षक है।
यह कोई आम तकिया नहीं है बड़ी ही महंगी चीज़ों से बना है। आपको बता दें इसे बनाने वाले नीदरलैंड के फिजियो थेरेपिस्ट थीज्स वैंडर हीस्लट है। इस तकिए में सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे लगाकर अगर आप सोते है तो आपको कुछ ही समय में नींद आ जाएगी। जी जिन्हे नींद नहीं आती है या जिन्हे नींद ना आने की शिकायत है वो इसे खरीदकर आराम से इस पर सो सकते है।