स्मार्टफोन के बढ़ते हुए क्रेज़ में कुछ लोगो को बड़े स्मार्टफोन ज्यादा ध्यान आकर्षित करते है. वही दूसरी तरफ कुछ लोगो के लिए छोटे स्मार्टफोन. दुनिया के सबसे छोटे स्मार्टफोन का दावा करने वाले स्मार्टफोन की श्रंखलाओ में नाम है जेली स्मार्टफोन का जिसका 2.45 इंच डिस्प्लै साइज दिया हुआ है. जिसका रिजॉलूशन 240x432 पिक्सल के साथ टीएफटी डिस्प्ले दिया हुआ है.
जो स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करता है. मल्टी टॉस्किंग के लिए 1GB रैम दिया हुआ है. वही इस दूसरे प्रो वैरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है. प्रोसेसर पर ध्यान दे तो 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है. एंड्राइड के नूगा के अपलवा गूगल प्ले पहले से इसमें इनस्टॉल रहता है. ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 950 एमएएच की बैटरी दी हुई है.
जो तीन दिन का टॉक टाइम एव सात दिन तक स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है. स्मार्टफोन में एक रियर एव फ्रंट कैमरा भी है. जिसमे इन बिल्ट स्टोरेज की क्षमता 8GB दी हुई है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए काफी सारे फीचर दिया हुआ है. 3.5 एमएम ऑडियो जैक व स्मार्टफोन की डाइमेंशन 92.3x43x13.3 मिलीमीटर है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे
अब Facebook Group ज्वाइन करने के लिए दे टेस्ट !
Facebook Group के लिए न्यू अपडेट !
फेसबुक ने ऐड किया न्यू रिएक्शन !
फ्लिपकार्ट सेल में गूगल, मोटोरोला, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट !
फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है इन ब्रांड्स पर छूट !