किरकुक : मोसुल शहर पर भले ही इराकी सेना आईएस के आतंकियों को खदेड़ने का काम कर रही हो और इसमें सेना को सफलता भी मिलने लगी है, लेकिन आईएस के आतंकियों ने भी खूनी खेल खेलते हुये इराकी सेना के जवानों को मौत दे दी है। बताया गया है कि आतंकियों की तरफ से होने वाली फायरिंग में कम से कम 46 जवानों की मौत हो गई। इराकी सेना ने यह दावा किया है कि आईएस के आतंकी पीछे हटने लगे है।
गौरतलब है कि बीते दिनों से इराकी सेना ने आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ जंग छेड़ी है। ऐलान किया गया था कि सेना मोसुल शहर को आईएस से मुक्त करा लेगी। खबर मिली है कि आईएस के आतंकियों ने गोलीबारी करते हुये इराकी सेना के 46 जवानों को मौत की नींद सुला दिया जबकि हमले में 100 से अधिक लोग घायल हो गये है।
हालांकि सेना ने भी जवाबी हमला देते हुये आतंकियों को बड़ी संख्या में मार डाला। बताया गया है कि आईएस के आतंकी सरकारी भवनों और पुलिस परिसर को निशाना बना रहे है।